scorecardresearch
 

International Tiger Day: लगातार बढ़ रहे हैं टाइगर, जानें- किस राज्य में कितने बाघ

International Tiger Day: साल 2014 में हुई जनगणना के अनुसार उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 340 बाघ हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 308 बाघ हैं. वहीं 2018 की जनगणना अभी जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस है. भारत में बाघों को बचाने के लिए सरकार और कई सामाजिक संगठनों द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में बाघ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2014 में हुई आखिरी बार हुई जनगणना के अनुसार देश में 2226 बाघ हैं, जो कि 2010 में हुई जनगणना के हिसाब से काफी ज्यादा है. बता दें कि 2010 में देश में 1706 बाघ थे. बताया जा रहा है कि इस बार भी यह संख्या बढ़ सकती है.

बाघ को नोट खिलाना पड़ा महंगा, बुजुर्ग की दो उंगलियां चबा डाली

देश में हर चार साल में बाघों की जनगणना की जाती है और 2018 में भी यह गणना की जा रही है. बता दें कि इसके आंकड़े अगले साल जनवरी में जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए 14000 कैमरा ट्रैप इस्तेमाल किए जाएंगे और 18 राज्यों में सर्वे भी किए जाएंगे और बाघों की सही संख्या सामने लाने के लिए कई अन्य तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा. आइए जानते हैं 2014 के अनुसार किस राज्य में कितने बाघ हैं.

Advertisement

नीचे दिखाए मैप के सहारे आप आसानी से समझ पाएंगे किन राज्यों में कितने बाघ हैं...

देश में बाघों की संख्या

बाघ से इंसान की खुल्लमखुल्ला जंग

बता दें ये आंकड़े नेशनल टाइगर कनवर्जन अथॉरिटी की रिपोर्ट से लिए गए हैं. बता दें कि इस नक्शे में सुंदरवन के 72 बाघ शामिल नहीं किए हैं.

Advertisement
Advertisement