scorecardresearch
 

WOMEN'S DAY: महिलाओं को गूगल का सलाम, बनाया खास डूडल

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और गूगल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. गूगल ने आज वुमेन्स डे स्पेशल डूडल बनाया.

Advertisement
X
international women's day google doodle 2017
international women's day google doodle 2017

Advertisement

आज गूगल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. गूगल ने आज वुमेन्स डे स्पेशल डूडल बनाया. जिस पर खास फोटो स्लाइड लगाई गई है. गूगल ने 8 पिक्चर्स की इस फोटो गैलरी को बतौर डूडल जारी किया है. इन पिक्चर्स में महिलाओं के विश्व इतिहास और वर्तमान में योगदान की कहानी बताने की कोशिश की गई है.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2017 के मौके पर गूगल ने अपने डूडल में दुनिया भर की महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और विश्व में उनके योगदान को याद किया है.

7 नये ग्रहों को गूगल का सलाम, बनाया डूडल

गूगल ने यह फोटो गैलरी वाला डूडल रात करीब 12 बजे जारी किया. पहली पिक्चर में एक बच्ची अपनी दादी के साथ दिखाई गई है, जो उसे कहानी सुना रही हैं और महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे अभूतपूर्व काम के बारे में बता रही हैं. उसके बाद वो छोटी बच्ची विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही 13 प्रसिद्ध महिलाओं की कल्पना करती है.

Advertisement

फोटो में दुनियाभर की, कई शताब्दियों और परिस्थिति में जन्मी महिलाओं के बारें में बताया गया है.

गूगल डूडल पर छाई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

तस्वीरों में अपने अधिकारों के लिए रैली निकालती महिलाओं को दिखाया गया है, जिन्हें छोटी बच्ची फूल दे रही है.

इसके बाद इसमें एक महिला पायलट दिखाई गई है. आगे की तस्वीरों में पेंटर, टीचर, सिंगर, अंतरिक्ष यात्री, डॉक्टर, डांसर जैसे दूसरे जीवन के सभी क्षेत्रों में शामिल महिलाओं को दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement