गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP) में ऑनलाइन काउंसलिंग प्रोसेस 10 जून से शुरू हो चुका है. हर कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में 1000 रुपये शुल्क देना होगा.
स्टूडेंट्स 16 जून तक आईपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर किसी भी कोर्स में काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स नेटबैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से आवेदन फीस जमा कर सकते हैं.
15 से 17 जून तक स्टूडेंट्स कॉलेज की प्राथमिकता बताएंगे. इसके बाद 21 जून को काउंसलिंग का पहला रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स 21 से 26 जून तक कॉलेज की फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं.