आईपी यूनिवर्सिटी में 10 पाठयक्रमों में ऑनलाइन काउंसलिंग के तीन दौर बाद भी काफी सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के
लिए यूनिवर्सिटी ने पहली बार दाखिले के नियम में बदलाव कर दिया है.
नए नियमों के तहत उम्मीदवारों को अन्य प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर भी दाखिला देने का फैसला लिया है.
स्टूडेंट्स JEE मेन रिजल्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी की बची बीटेक की सीटों पर दाखिला ले सकते हैं. इस निर्णय के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जेईई मेन परिणाम के आधार पर बीटेक/एमटेक में प्रवेश दिया जाएगा.
इसी तरह एमबीए में आईआईएम द्वारा आयोजित कैट परीक्षा परिणाम के आधार पर दाखिला लिया जा सकता है. बीएड में प्रवेश के लिए अन्य राज्य सरकारों की प्रवेश परीक्षाओं को आधार बनाया जा सकता है. बाकी पाठयक्रमों में आईपी की प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला दिया जाएगा.
कॉलेज या संस्थान खाली सीटों पर दाखिले के लिए अपने स्तर पर 6 अगस्त को विज्ञापन जारी करेंगे. इसके बाद योग्य उम्मीदवार 6 से 10 अगस्त तक प्रवेश के लिए कॉलेज या संस्थान में आवेदन कर सकते हैं.