आईपी यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ वोकेशलन में दाखिले के लिए 28 अक्टूबर को दूसरी काउंसिलिंग होगी.
यह काउंसिलिंग पूरी तरह से ऑफलाइन होगी. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि पहली काउंसिलिंग के आधार पर दाखिला लेने वाले छात्र 26 अक्तूबर तक दाखिला वापस ले सकते हैं.
इसके बाद दाखिला वापस नहीं लिया जाएगा। इस पाठय़क्रम के लिए दिल्ली सरकार से ऋण की सुविधा भी मिल रही है.
2015-16 में दस ट्रेड में नौ संस्थान में बी. वोकेशनल पाठयक्रम आयोजित किया जा रहा है. सभी ट्रेड में कुल 450 सीट उपलब्ध हैं. लड़कियों के लिए फीस में 4000 रुपये प्रति वर्ष की छूट भी मिल रही है.