गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP) ने बीए वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं में कम से कम 50 फीसदीं अंक होने चाहिए. दाखिला 12वीं के अकों के आधार पर दिया जाएगा. 16 साल से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं.
आवेदन फीस 750 रुपये है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल कम्यूनिकेशन, बिजली वितरण प्रबंधन, ऑटोमोबाइल रेफ्रिजिरेशन एंड एयर कंडिशनिंग जैसे कई दूसरे विषयों में यह कोर्स उपलब्ध हैं.
अगर कोई स्टूडेंट यहां एडमिशन लेता है और पहले साल में ही कोर्स छोड़ देता है तो उसे किसी प्रकार का डिप्लोमा नहीं दिया जाएगा. एक साल का कोर्स पूरा करने वाले को डिप्लोमा, दूसरे साल की पढ़ाई करने वालों को एडवांस्ड डिप्लोमा दिया जाएगा. वहीं, तीन साल का कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को स्नातक की डिग्री दी जाएगी.