scorecardresearch
 

एग्जाम की तैयारी में मदद करेगा यह एजुकेशन एप्प

अगर आप आईआईटी जेईई, बैंक पीओ, सीबीएसई के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये ऐप्प आपकी काफी मदद कर सकता है.

Advertisement
X
iprof app
iprof app

अगर आप आईआईटी जेईई, बैंक पीओ, सीबीएसई के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये ऐप्प आपकी काफी मदद कर सकता है. डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली कंपनी iProf लर्निंग सोल्यूशन ने iProf- माई स्टडी बडी एप्प को लॉन्च किया है.

इस एप्प को मुफ्त में एन्ड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप्प अपने यूजर्स को काफी संख्या में वीडिया, नोट लाइब्रेरी, क्विक डिस्कशन बोर्ड, प्रैक्टिस सेट की सुविधा देता है.

Advertisement

इस एप्प के जरिए आईआईटी जेईई, बैंक पीओ, सीबीएसई के कक्षा छह से 12वीं तक की तैयारी किया जा सकता है. इस एप्प में इंग्लिश स्पीकिंग जैसे कोर्सेज भी उपलब्ध कराए गए हैं.

इस एप्प की मदद से स्टूडेंट्स iProf लाइब्रेरी के साथ-साथ 500,000 सवाल, 85000 से ज्यादा वीडियो भी देख सकते हैं. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसका क्विक सर्च बार स्टूडेंट्स को टॉपिक से संबंधित नोट लेने में मदद करता है. स्टूडेंट्स का विश्वास जीतने और उन्हें महत्वपूर्ण नॉलेज देने के लिए इसके पीछे शिक्षकों की कई फैकल्टी काम करती है.

यह एप्प दिसंबर में स्टूडेंट्स के बीच आ गया था और इसके यूजर्स की संख्या अभी ही 2 लाख से पार हो गई है. गूगल प्ले स्टोर में एजुकेशन के रूप में यह पहले स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement

इसके मैनेजिंग डायरेक्टर संजय पुरोहित ने कहा कि यह एप्प स्टूडेंट्स को हर तरह से बेहतर मदद कर सकता है. यहां स्टूडेंट्स सवाल पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी पा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement