scorecardresearch
 

1998 बैच के IPS हैं कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर बने मनोज वर्मा, जानिए- उनके बारे में ये खास बातें

आईपीएस मनोज वर्मा 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और अपने तेज-तर्रार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा अधिकारियों में माना जाता है, जो उनकी कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को लेकर विश्वास रखते हैं.

Advertisement
X
IPS Manoj Verma
IPS Manoj Verma

IPS Manoj Verma Success Story: भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसर मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाने की अहम मांगों में से एक थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वीकार कर लिया था. मनजो वर्मा अब पुलिस कमिशनर के तौर पर मुंबई की कमान संभालेंगे. आइए जानते हैं उनके बारे में.

Advertisement

मनोज वर्मा बंगाल पुलिस के शीर्ष वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं जिनके पास इतने वर्षों तक माओवाद प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र में फ्रंटलाइन में काम करने का व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता है. वह सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में एसपी के रूप में तैनात थे और जब राज्य के कई जिले माओवादियों के प्रभाव में थे, तब उन्होंने अग्रिम पंक्ति से माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान का नेतृत्व किया. 

मनोज, जो हाल ही में बंगाल पुलिस में एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत थे, अब स्थानांतरित कर दिए गए हैं. इस बदलाव के साथ ही पांच अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले भी हुए हैं. मनोज 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और अपने तेज-तर्रार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा अधिकारियों में माना जाता है, जो उनकी कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को लेकर विश्वास रखते हैं.

Advertisement

राजस्थान के रहने वाले हैं कोलकाता के नए पुलिस कमिश्ननर

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा साल 1998 में UPSC की परीक्षा पास की थी. इससे पहले वह दार्जिलिंग के आईजीपी और पश्चिमी मिदनापुर में पुलिस अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. मनोज वर्मा ने कमिश्नर विनीत का स्थान लिया है, जिन्हें विशेष कार्य बल (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है. 

डॉक्टरों से मिलने के बाद लिया फैसला

कोलकाता रेप कांड को लेकर डॉक्टरों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) समेत चार अफसरों को हटाने का ऐलान किया था. सीएम ममता ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक (DME) और स्वास्थ्य सेवा निदेशक (DHS) के अलावा डिप्टी कमिश्नर (उत्तरी डिवीजन) को भी हटाने की बात कही थी. नेतृत्व में यह बदलाव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगों और चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए गोयल सहित वरिष्ठ पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद हुआ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement