आईपीयू कैंपस का प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सेल 18 मार्च को प्लेसमेंट वर्कशाप का आयोजन कर रहा है. वर्कशाप में स्टूडेंट्स के स्किल्स डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स को सीवी बिल्डिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के छात्रों को गुर दिए जाएंगे, जिसमें लिखने की कला, ग्रुप संवाद, केस स्टडीज, पर्सनल इंटरव्यू आदि पर फोकस होगा.
यूनिवर्सिटी कैंपस में आने वाली प्लेसमेंट कंपनियों को छात्रों के कौशल समेत व्यवहार को लेकर अक्सर शिकायत रहती है. इस संबंध में मैनेजमेंट को भी समय-समय पर बताया जाता है. जिसको देखते हुए सेल ने इस वर्कशाप का आयोजन करने का फैसला लिया है.