अमेरिका की अगुवाई में कई देशों की संयुक्त फोर्स
ने 2003 में 19 मार्च को इराक के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया
था.
'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' बोलकर कह गए अलविदा
अमेरिका का कहना था कि तानाशाह सद्दाम हुसैन इराक में खतरनाक हथियारों का निमार्ण कर रहा है और लड़ाई शुरू कर दी है.
महज तीन हफ्ते में भीषण बमबारी से इराक को
तबाह कर दिया गया.
इस फिल्म के लिए चल गई थीं लाठियां
इराक युद्ध अभिलेख के अनुसार इस हमले में लगभग
1,09,032 लोग मारे गए.
आज के दिन मिली थी महात्मा गांधी को सजा
हुसैन को साल 2006 में मानवता के खिलाफ दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुना दी गई.