दमदार अभिनेता इरफान खान के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है. पर उनकी कुछ बातें हमेशा याद रखी जाएंगी...
हिंदी जगत के किरदारों में नए सिरे से जान डालने वाले इरफान खान का जन्म 1967 में 7 जनवरी को हुआ था.
उन्होंने 1 नेशनल और 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
बर्थ डे स्पेशल: इरफान खान को पिता 'शाकाहारी' कहकर चिढ़ाते थे
2011 में पद्मश्री से नवाजा गया.
वो फिल्में, जिनके लिए वो मशहूर हुए, वो हें- पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पाई, हासिल, मकबूल, पीकू, द नेमसेक और द लंचबॉक्स.
इरफान कहते हैं, 'मैंने ऐसे कई किरदार अदा किए हैं, जो मुझे पी गए और जिनका मुझ पर हक हो चला है.'