scorecardresearch
 

क्या 12वीं की तरह 10वीं का रिजल्ट अचानक जारी कर सरप्राइज देगा CBSE?

CBSE 10th Board Result 2019:  क्या 5 मई को आएंगे 10वीं के परिणाम या 12वीं की तरह अचानक रिजल्ट जारी करेगा सीबीएसई? पढ़ें पूरी डिटेल...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

CBSE 10th Board Result 2019: सीबीएसई ने 2 मई को कक्षा 12वीं का रिजल्ट अचानक जारी कर छात्रों को चौंका दिया. अब लाखों छात्र कक्षा 10वीं के नतीजों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिजल्ट 5 मई को जारी हो सकता है. लेकिन सीबीएसई ने 10वीं के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

वहीं सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा से aajtak.in से खास बातचीत की. उन्होंने बताया, "10वीं के रिजल्ट को लेकर कोई भी जानकारी बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं आई है."

जब उनसे पूछा गया कि क्या 10वीं के परिणाम 12वीं की तरह अचानक आएंगे तो उन्होंने इस बात की जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा- "रिजल्ट अचानक जारी होगा या 5 तारीख को इसके बारे में कोई जानकारी बोर्ड की ओर से नहीं आई है. ऐसे में ये बता पाना मुश्किल है."

Advertisement

आपको बता दें, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त हुई थीं. वहीं बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और उम्मीद से जल्द परिणाम जारी किए जा सकते हैं. 2018 में  12वीं के रिजल्ट के 3 दिनों के भीतर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए गए थे.  2018 में कक्षा 12 का परिणाम 26 मई को जारी किया गया था और उसके बाद 29 मई को 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए थे.

इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कक्षा 10वीं के परिणाम अगले कुछ दिनों में जारी हो सकते हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नतीजों के ताजा अपडेट के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल पर नजर रखें.

मई का महीना 'बोर्ड रिजल्ट सीजन' की शुरुआत के साथ शुरू हुआ. वहीं इस महीने कई बोर्ड रिजल्ट आने बाकी हैं, जिसमें CISCE ICSE और ISC दोनों रिजल्ट 7 मई 2019 को जारी होंगे. असम बोर्ड और राजस्थान बोर्ड के परिणाम मई के आखिरी हफ्ते में आने की उम्मीद है. साथ ही  महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा के रिजल्ट भी मई-जून महीने में जारी किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement