इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई को जारी होने की संभावना है. ISC परीक्षा 9 फरवरी से शुरू हुई थी. इसकी आखिरी परीक्षा 1 अप्रैल को संपन्न हुई है.
इंजीनियरिंग के हॉट ब्रांचेज
ISC 12वीं कक्षा 2014 का रिजल्ट 14 मई को घोषित किया गया था. पिछले साल ISC से पास करने वालों की संख्या 95.27 फीसदी थी. 2014 में हुई परीक्षा में करीब 35, 367 छात्रों ने और 30100 छात्राओं को सफलता मिली था.
10 वीं CBSE बोर्ड रिजल्ट 15 मई को
जैसे ही ISC रिजल्ट जारी करेगी, उम्मीदवार वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे. इस साल करीब 1 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. रिजल्ट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें.