scorecardresearch
 

जादवपुर यूनिवर्सिटी: कुलपति के खिलाफ जनमत संग्रह कराएंगे छात्र

जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स 30-31 अक्टूबर को एक जनमत संग्रह आयोजित करेंगे और इसके जरिए वे यह स्थापित करने की कोशिश करेंगे कि स्टूडेंट्स आम सहमति से कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती का इस्तीफा मांग रहे हैं.

Advertisement
X
Jadavpur University
Jadavpur University

जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स 30-31 अक्टूबर को एक जनमत संग्रह आयोजित करेंगे और इसके जरिए वे यह स्थापित करने की कोशिश करेंगे कि स्टूडेंट्स आम सहमति से कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती का इस्तीफा मांग रहे हैं.

Advertisement

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स बीते 17 सितंबर से चक्रवर्ती को कुलपति के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, जब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर छात्रों द्वारा आयोजित धरने को समाप्त कराने के लिए पुलिस बल बुला लिया था.

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स एसोसिएशन की महासचिव गीताश्री सरकार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, 'जनमत संग्रह के माध्यम से हम यह साबित करेंगे कि विद्यार्थी एकमत से कुलपति को हटाने की मांग कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह के नतीजे 31 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे और इसमें सभी विभागों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

बीते 19 सितंबर को हजारों की संख्या में आक्रोशित विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने मध्य कोलकाता में रैली निकाली थी और पुलिस अत्याचार की निंदा करते हुए कुलपति को हटाने की मांग की थी.

Advertisement

राज्य सरकार ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है.

कथित छेड़छाड़ के मामले में विश्वविद्यालय के दो छात्रों और एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement