scorecardresearch
 

जादवपुर यूनिवर्सिटी मामला: जनमत संग्रह में शामिल हुए 70 फीसदी छात्र

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर एकजुटता दिखाने के लिए कराए गए जनमत संग्रह में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया.

Advertisement
X
Jadavpur University
Jadavpur University

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर एकजुटता दिखाने के लिए कराए गए जनमत संग्रह में भारी संख्या में छात्रों ने भाग लिया.

Advertisement

पहले दिन आर्ट्स फैकल्टी के करीब 70 फीसदी छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया. जनमत संग्रह शुक्रवार को भी जारी रहेगा. स्टूडेंट्स बीते 17 सितंबर से ही कुलपति को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं, जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए कथित रूप से पुलिस बुलाया था.

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन की महासचिव गीताश्री सरकार ने कहा है कि, 'हम छात्रों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी इच्छा जाहिर करने का अवसर देना चाहते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स कुलपति को हटाए जाने के पक्ष में हैं और जो लोग यह चाहते हैं कि कुलपति अपने पद पर बने रहें, वे भी उचित कॉलम में सही का निशान लगाकर अपना मत जाहिर कर सकते हैं."

Advertisement

यूनिवर्सिटी में जनमत संग्रह 31 अक्टूबर तक चलेगा और परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे. करीब 3000 छात्रों ने इस जनमत संग्रह में भाग लिया.

जनमत संग्रह के दूसरे चरण में साइंस और इंजीनियरिंग छात्र 11 एवं 12 नवंबर को अपना मत जाहिर करेंगे. इससे पूर्व आक्रोशित छात्र-छात्राओं और कई फैकल्टीज के सदस्यों ने 19 सितंबर को कोलकाता में चक्रवर्ती को हटाए जाने की मांग और पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में रैली भी निकाली थी.

राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरंजन दास की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. कथित छेड़छाड़ मामले में यूनिवर्सिटी के दो छात्रों और एक पूर्व छात्र को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
Advertisement