ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JAM) 2016 की आंसर की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह परीक्षा आईआईटी, मद्रास ने 7 जनवरी को आयोजित की थी. यह परीक्षा M.Sc, M.Sc-Ph.D, M.Sc M.Tech, Joint M.Sc-Ph.D, integrated Ph.D. के डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के नतीजे 23 मार्च को जारी किए जाएंगे .
आंसर की देखने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद 'Finalized Answer Key for JAM 2016 Papers are now displayed ' पर क्लिक करें. यहां आप अपने टेस्ट पेपर कोड पर क्लिक कर सकते हैं.