scorecardresearch
 

जामिया के कल्चरल फेस्ट मिरास-2016 का हुआ भव्य समापन

जामिया मिलिया इस्लामिया में तीन दिनों के भव्य आयोजन के बाद मिरास-2016 का समापन हो गया है.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia University Miraas festival
Jamia Millia Islamia University Miraas festival

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया का तीन दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव मिरास-2016 के अंतिम दिन बैतबाजी, ऐड-मैड एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

समापन समारोह की मुख्य अतिथि, नीति आयोग की भूतपूर्व सदस्या श्रीमती सैयदा सैयदैन और गेस्ट ऑफ ऑनर मार्या-डे एग्रो फूड्स प्रा0 लि0 के चेयरमैन जनाब हाजी शकील कुरैशी ने सभी सफल उम्मीदवारों को पुरुस्कार प्रदान किए. अंत में सांस्कृतिक समिति, जामिया की प्रमुख, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रो. तसनीम मीनाई के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

अपने समापन भाषण में गेस्ट ऑफ ऑनर, मार्या-डे एग्रो फूड्स प्रा. लि. के चेयरमैन जनाब हाजी शकील कुरैशी ने कहा, 'मैं जामिया की पूरी कल्चरल कमिटी, खासतौर पर इसकी हेड, प्रो. तस्नीम मीनाई साहिबा को मुबारकबाद देता हूं, जिन्होंने इस आयोजन के जरिए देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों को एक राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया.'

Live TV

Advertisement
Advertisement