scorecardresearch
 

20 फीसदी फीस बढ़ाने की तैयारी में जामिया यूनिवर्सिटी

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी अपने सभी कोर्सेस की फीस में 20 फीसदी वृद्धि की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ, लेकिन यूनिवर्सिटी के शिक्षक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
X
jamia millia islamia university
jamia millia islamia university

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी अपने सभी कोर्सेस की फीस में 20 फीसदी वृद्धि की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ, लेकिन यूनिवर्सिटी के शिक्षक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

शिक्ष‍क सभी कोर्सेस और हर तबके के छात्रों के लिए एक समान फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ हैं.

वहीं, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यूजीसी ने इस साल संस्थानों को दिए जाने वाले ग्रांट में कमी कर दी है और संस्‍थान में हेल्‍थ और लाइब्रेरी से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाना जरूरी है, लिहाजा हमें खर्चों को पूरा करने के लिए फीस बढ़ानी होगी.

यूनिवर्सिटी के इस पक्ष पर शिक्षकों का कहना है कि जो स्‍टूडेंट्स पूरी सुविधाओं का प्रयोग नहीं कर रहे फिर भी उन चीजों की फीस लेने का क्‍या औचित्‍य बनता है.

Advertisement
Advertisement