जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी अपने सभी कोर्सेस की फीस में 20 फीसदी वृद्धि की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ, लेकिन यूनिवर्सिटी के शिक्षक इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.
शिक्षक सभी कोर्सेस और हर तबके के छात्रों के लिए एक समान फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ हैं.
वहीं, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यूजीसी ने इस साल संस्थानों को दिए जाने वाले ग्रांट में कमी कर दी है और संस्थान में हेल्थ और लाइब्रेरी से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाना जरूरी है, लिहाजा हमें खर्चों को पूरा करने के लिए फीस बढ़ानी होगी.
यूनिवर्सिटी के इस पक्ष पर शिक्षकों का कहना है कि जो स्टूडेंट्स पूरी सुविधाओं का प्रयोग नहीं कर रहे फिर भी उन चीजों की फीस लेने का क्या औचित्य बनता है.