जामिया मिलिया इस्लामिया अपने बैचलर ऑफ डेंटल सजर्री (BDS) प्रोग्राम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आधार पर ही प्रवेश देगा.
इसको देखते हुए जामिया ने 3 जुलाई को बीडीएस की प्रवेश परीक्षा कैंसिल कर दी है. जामिया मीडिया संयोजक के मुताबिक जो छात्र जामिया के बीडीएस प्रोग्राम में एडमिशन लेने चाहते हैं उन्हें सीबीएसई की ओर से आयोजित NEET देना होगा. यूनिवर्सिटी NEET की रैंकिंग का उपयोग करते हुए विश्वविद्यालयों के नियमों के मुताबिक प्रवेश करेगा.
जामिया 1 से 15 जून तक बीडीएस के लिए अपनी वेबसाइट पर फिर से आवेदन शुरू करेगा. जो स्टूडेंट्स पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और उन्होंने मई में आयोजित NEET नहीं दिया है, उन्हें दोबारा NEET देनी होगी.