scorecardresearch
 

जामिया और भारतीय सेना के बीच करार, मिलकर करेंगे ये काम

जामिया मिलिय इस्‍लामिया ने भारतीय सेना के साथ मिलकर MoU साइन किया है. इसका मकसद सेना के जवानों को शिक्षा में मदद करना होगा.

Advertisement
X
साइन किया गया MoU
साइन किया गया MoU

Advertisement

जामिया मिलिय इस्‍लामिया ने भारतीय सेना के साथ मिलकर MoU साइन किया है. इसका मकसद सेना के जवानों को शिक्षा में मदद करना होगा.

नई व्‍यवस्‍था के तहत अब देश के विभिन्‍न लोकेशंस पर तैनात आर्मी के जवान खुद को जामिया के सेंटर फॉर डिस्‍टेंस एंड ओपन लर्निंग में रजिस्‍टर कर सकेंगे. जिसके बाद वे ओपन लर्निंग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्‍न ग्रेजुएट एवं पोस्‍ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों की पढ़ाई कर सकेंगे.

गौरतलब है कि इस MoU से  कमिशंड ऑफिसर्स के लिए विकल्‍प खुल जाएंगे कि वे यूनिवर्सिटी के विभिनन रिसर्च प्रोग्रॉम्‍स कर सकेंगे.

आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्‍लामिया इससे पहले भी इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी के साथ इस तरह के MoU साइन कर चुका है. जिनके तहत अब तक, 12 हजार से अधिक जवानों ने इसके तहत रजिस्‍टर भी किया है.

Advertisement
Advertisement