जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. इस नियम के तहत लड़कियो के देर रात बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गर्इ है.
यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिस में कहा है कि 'हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को सूचित किया जाता है कि लड़कियों को लेटनाइट की इजाजत अब नहीं होगी.'
यूनिवर्सिटी का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी में रहने वाली लड़कियों ने इसे पक्षपात रवैया बताया है.
अब तक जामिया यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को रोजाना 8 बजे और महीने में 2 बार 10 बजे तक बाहर रहने की इजाजत थी. नए नियम के मुताबिक लड़कियों को 8 बजे के बाद बाहर रहने के लिए अपने लोकल गार्डियन से लिखित अनुमति पत्र देना होगा.
इस नियम को सिर्फ लड़कियों के लिए लागू किया गया है जिस पर यूनिवर्सिटी की लड़कियों का कहना है कि अगर लड़कियों के लिए इतने कठिन नियम को लागू करने के पीछे वजह सुरक्षा है तो लड़कों की सुरक्षा का क्या?
वहीं यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता मुकेश रंजन का कहना है कि नोटिस को सही तरीके से नहीं लिया गया है. इन नियमों को लागू करने से हम किसी के बेसिक अधिकारों को नहीं छीनना चाहते हैं.