scorecardresearch
 

जामिया मिलिया में लड़कियों के देर रात हॉस्‍टल से बाहर जाने पर पाबंदी

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. इस नियम के त‍हत लड़कियो के देर रात बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गर्इ है.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia university
Jamia Millia Islamia university

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के लिए नया नियम लागू कर दिया गया है. इस नियम के त‍हत लड़कियो के देर रात बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गर्इ है. 

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने अपने नोटिस में कहा है कि 'हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को सूचित किया जाता है कि लड़कियों को लेटनाइट की इजाजत अब नहीं होगी.'

यूनिवर्सिटी का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी में रहने वाली लड़कियों ने इसे पक्षपात रवैया बताया है.

अब तक जामिया यूनिवर्सिटी में हॉस्‍टल में रहने वाली लड़कियों को रोजाना 8 बजे और महीने में 2 बार 10 बजे तक बाहर रहने की इजाजत थी. नए नियम के मुताबिक लड़कियों को 8 बजे के बाद बाहर रहने के लिए अपने लोकल गार्डियन से लिखित अनुमति पत्र देना होगा.

इस नियम को सिर्फ लड़कियों के लिए लागू किया गया है जिस पर यूनिवर्सिटी की लड़कियों का कहना है कि अगर लड़कियों के लिए इतने कठिन नियम को लागू करने के पीछे वजह सुरक्षा है तो लड़कों की सुरक्षा का क्या?

Advertisement

वहीं यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता मुकेश रंजन का कहना है कि नोटिस को सही तरीके से नहीं लिया गया है. इन नियमों को लागू करने से हम किसी के बेसिक अधिकारों को नहीं छीनना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement