जामिया मिलिया इस्लामिया में 2015-16 सत्र के लिए लगभग सभी कोर्सेज की फीस बढ़ा दी गई है. कई कोर्सज में फीस 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाई गई है.
बीए ऑनर्स (फारसी), बीए (फारसी) की फीस पीछले साल 2500 रुपये थी, जबकि इस साल यह राशि 6,600 कर दी गई है. आपको बता दें कि जामिया में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.
जामिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 अप्रैल को शुरू हुई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख एक मई थी.लेकिन नेपाल और भारत के कुछ क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप को देखते हुए इसे चार मई तक के लिए बढ़ा दी गई थी. वहीं, जामिया में इस बार एंट्रेंस एग्जाम के लिए रिकॉर्ड 1,49,148 आवेदन हुए है. यह पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है.