जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सेशन 2015-16 से डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने हिमालय में एक मॉडल कॉरिडोर विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा है, जहां स्टूडेंट्स नेचुरल डिजास्टर जैसे भूस्खलनों, हिमस्खलन, बादल फटने, बाढ़ आदि के बारे में ट्रेनिंग मिल सके.
यूनिवर्सिटी के कुलपति तलत अहमद ने कहा कि वैज्ञानिकों के एक समूह को नेपाल और भारत के पड़ोसी क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों में रिसर्च करने के लिए आगे आना चाहिए.
कुलपति ने केंद्र सरकार से विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा विनाशकारी भूकंप का वैज्ञानिक अध्ययन कराने का भी आग्रह किया है, जिसके लिए जामिया प्राकृतिक आपदा संबंधित मामलों में अपनी विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगा.
इनपुट: IANS