scorecardresearch
 

GIAN: जामिया में शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने GIAN के तहत एक नए शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की है.

Advertisement
X
Jamia Millia Islamia University LOGO
Jamia Millia Islamia University LOGO

Advertisement

जामिया मिलिया इस्लामिया ने ग्लोबल इनिसिएटिव ऑफ अकेडमिक नेटवर्क्स (GIAN) के तहत एक नए शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की है. इसका नाम कॉस्मोलॉजिकल एंड थ्योरेटिकल एप्लीकेशंस ऑफ एग्जेक्ट सॉल्यूशन ऑफ आइंस्टीन इक्यूशेन्स है.

इस कोर्स को प्रोफेसर रॉबर्ट ए सुसमैन चलाएंगे. ये इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर साइंस ऑफ द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको के सीनियर रिसर्च फेलो हैं. कोर्स को भारत के शिक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिली हुई है. GIAN कोर्स का उद्घाटन औपचारिक रूप से 11 जनवरी को हुआ.

इस कोर्स को शुरू करने के पीछे यूनिवर्सिटी का मकसद है कि स्टूडेंट्स रिलेटिविटी थ्योरी और कॉस्मोलॉजी में वर्तमान क्या चल रहा है. इसके बारे में जान सकें. आपको बता दें कि GIAN प्रोग्राम के तहत विदेश के मशहूर वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों को भारत बुलाया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement