प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने बीटेक का एंट्रेंस एग्जाम दोबारा कराने का फैसला किया है.
यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह अपने बीटेक कार्यक्रम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम को दोबारा आयोजित करेगा. आपको बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम 13 जून को आयोजित किया गया था और यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों ने दावा किया था कि उन्हें परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही इंजीनियरिंग प्रश्नपत्र के ईमेल से मिल गए थे.
जामिया का बीडीएस का एंट्रेंस एग्जाम जो 14 जून को आयोजित किया गया था. अब यूनिवर्सिटी ने इस एग्जाम को भी दोबारा कराने का फैसला किया है.
जामिया के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने कहा, ‘उपलब्ध जानकारी के आधार पर शुरुआती जांच में 13 जून 2015 को हुई बीटेक एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा प्रणाली के उल्लंघन की आशंका का संकेत मिला है. यही वजह है कि यूनिवर्सिटी ने दोबारा एग्जाम कराने का फैसला लिया है.'
- इनपुट भाषा