जामिया मिलिया इस्लामिया के सांस्कृति कार्यक्रम 'मिरास 2016' का उद्घाटन भारत की लोकप्रिय कथक नृत्यांगना शोभना नारायण और कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक मार्या-डे एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रेम नारायण ने किया. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 18 फरवरी को डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी का अनावरण करेंगे.
जामिया में यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है . कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शोभना नारायण ने कहा कि यह कार्यक्रम कुरान की तिलावत और जामिया के तराने के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने के मकसद के साथ शुरू किया गया है.
वहीं, प्रेम नारायण का कहना था, 'इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना मेरे लिए गर्व की बात है.' कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स और विभागीय साथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण में डीन ने कहा कि हर साल की ही तरह इस बार भी जामिया के इस वार्षिकोत्सव में 60 से भी ज्यादा शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. इस बार वाद-विवाद प्रतियोगिता, रचनात्मक लेखन के साथ-साथ नृत्य और गायन के अलावा और भी तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.