scorecardresearch
 

आज के दिन जापान ने किया था सिंगापुर पर कब्‍जा

दूसरी वर्ल्‍ड वॉर, जिसमें जापान ने अंग्रेज सेना से लड़ने वाले 40,000 हिंदुस्‍तानियों को बंधक बना लिया था...

Advertisement
X
दूसरा विश्‍व युद्ध
दूसरा विश्‍व युद्ध

Advertisement

साल 1942 में आज ही के दिन यानी कि 15 फरवरी को सिंगापुर पर जापान ने कब्‍जा किया था. जानिये कब से कब तक चला ये युद्ध और जापान से पहले सिंगापुर पर किसका कब्‍जा था...

इसरो इतिहास बनाने को तैयार, आप जानते हैं ये 10 बातें?

सिंगापुर पर जापान ने जब कब्‍जा किया, तब जापान के सेना की क्षमता 36 हजार थी.

ये लड़ाई 8 फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलती रही.

पाकिस्तान में पहली बार महिला बनी विदेश सचिव, जानिये कौन हैं वो...

सिंगापुर दक्षिणी एशिया में मौजूद ब्रिटिश सेना का सबसे बड़ा बेस था और उसे पूर्व का जिब्राल्‍टर कहा जाता था.

सिंगापुर में ही क्रांतिकारी रास बिहारी बोस ने जापान की मदद से आजाद हिंद फौज में 30 से 40 हजार भारतीय सिपाहियों की भर्ती की थी.

Advertisement

पेल्‍हम वुडहाउस, जो अपनी लेखनी से दिल छू लेते थे...

विंस्‍टन चर्चिल ने सिंगापुर पर कब्‍जे को बड़ी आपदा की संज्ञा दी और ब्रिटिश सैन्‍य इतिहास में सबसे बड़ा आत्‍मसमर्पण किया.

Advertisement
Advertisement