गरीब बच्चों को शिक्षित करने वाली सुपर 30 अकादमी देश के साथ दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी है. हाल ही में इसी वजह से इस अकादमी के 5 बच्चों को अपने खर्चे पर जापान सरकार ने निमंत्रित किया है.
बिहार में एक गणित अकादमी सुपर 30 के 5 होनहार स्टूडेंट्स को जापान के एजुकेशनल टूर के लिए चयनित किया है. जापान सरकार से प्रायोजित इस एजुकेशनल टूर के तहत स्टूडेंट्स को साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकेंगे.
ये स्टूडेंट्स 6 नवंबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले एक सप्ताह के प्रोग्राम में टोक्यो जाएंगे. वहां पर ये टोक्यो यूनिवर्सिटी में पढ़ने के अलावा नोबल प्राइज विजेता शिराकावा से भी मुलाकात करेंगे.