scorecardresearch
 

सुपर 30 अकादमी के स्‍टूडेंट्स को जापान सरकार का न्‍यौता

गरीब बच्चों को शिक्षित करने वाली सुपर 30 अकादमी देश के साथ दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी है. हाल ही में इसी वजह से इस अकादमी के 5 बच्चों को अपने खर्चे पर जापान सरकार ने निमंत्रित किया है.

Advertisement
X
Super 30, Anand Kumar
Super 30, Anand Kumar

Advertisement

गरीब बच्चों को शिक्षित करने वाली सुपर 30 अकादमी देश के साथ दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुकी है. हाल ही में इसी वजह से इस अकादमी के 5 बच्चों को अपने खर्चे पर जापान सरकार ने निमंत्रित किया है.

बिहार में एक गणित अकादमी सुपर 30 के 5 होनहार स्टूडेंट्स को जापान के एजुकेशनल टूर के लिए चयनित किया है. जापान सरकार से प्रायोजित इस एजुकेशनल टूर के तहत स्टूडेंट्स को साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में जान सकेंगे.

ये स्टूडेंट्स 6 नवंबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले एक सप्ताह के प्रोग्राम में टोक्यो जाएंगे. वहां पर ये टोक्यो यूनिवर्सिटी में पढ़ने के अलावा नोबल प्राइज विजेता शिराकावा से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement