जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भारत की तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शनिवार को पहुंचेंगे और वे ही गणतंत्र दिवस समारोहों के मुख्य अतिथि होंगे. वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता भी करेंगे.
अपनी पत्नी अकिए अबे के साथ अबे 25 जनवरी को दोपहर पहुंचेंगे और शाम में मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक द्विपक्षीय शिखर वार्ता करेंगे. इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.
अगले दिन अबे गणतंत्र दिवस समारोहों के मुख्य अतिथि होंगे. बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अबे और मनमोहन सिंह के बीच बातचीत 'भारत-जापान रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत बनाएगा.' जापान के प्रधानमंत्री अबे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे.
इस माह के शुरू में यहां के दौरे पर आए जापान के वरिष्ठ राजनेता और न्यू कोमेइटो पार्टी के अध्यक्ष नात्सुओ यामागुची ने अबे को मुख्य अतिथि बनाए जाने की सराहना की थी.