देश के प्रमुख एजुकेशन इंस्टीट्यूट आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाला ज्वाइंट एट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस-2015 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 मई से शुरू होगी. परीक्षा 24 मई को दो पारियों में आयोजित की जाएगी.
जेईई एडवांस परीक्षा संयुक्त प्रवेश मंडल (जेएबी) के जरिए आयोजित होगी. स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 मई से 7 मई तक कर सकते हैं.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये और अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 1000 रुपये है. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड 9 से 12 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में प्रिंट संबंधी गलती है तो उसमें 14 मई तक सुधार किया जा सकेगा. 23 जून तक इस एग्जाम का रिजल्ट जारी हो जाएगा.
आपको बता दें कि जेईई-मेन पेपर बेस्ड एग्जाम 4 अप्रैल, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को आयोजित किया गया था. जेईई मेन पेपर में 360 मार्क्स का था और एग्जाम में कुल 90 सवाल आए थे.