scorecardresearch
 

JEE एडवांस 2016 के नतीजे जारी, अमन बंसल ने किया टॉप

आईआईटी में दाखिले दिलाने वाली परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Advanced 2016 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल ने परीक्षा में टॉप किया है.

Advertisement
X
Result
Result

देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले दिलाने वाली परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Advanced 2016 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट सुबह 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया. इस बार परीक्षा में जयपुर के अमन बंसल (AIR - 1) ने परीक्षा में टॉप किया है. यमुना नगर के भावेश ढींगरा (AIR - 2) को दूसरा, जबकि जयपुर के ही कुणाल गोयल (AIR - 3) को तीसरा स्थान मिला है. लड़कियों में कोटा की रिया सिंह ने टॉप किया है.

नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाना होगा. यहां दिए गए 'JEE Advanced Results 2016' के ऑप्‍शन पर जाएं, अपना रोल नंबर लिखकर सबमिट बटन क्लिक करें.

आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड 2016 परीक्षा का आयोतन आईआईटी गुवाहाटी ने किया था.

Advertisement
Advertisement