ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम JEE (Advanced) एडवांस की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 21 मई 2017 को आयोजित होगी. नेशनल लेवल की यह परीक्षा आईआईटी संस्थानों में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होती है.
महत्वपूर्ण तारीख:
JEE (Advanced) 2017 में रजिस्ट्रेशन की तारीख: अप्रैल, 2017
एडमिट कार्ड मई के पहले हफ्ते से डाउनलोड कर सकते है.
JEE (Advanced) परीक्षा 21 मई 2017 होगी.
ORS और स्कैनड रिस्पॉनस वेबसाइट पर जून के पहले हफ्ते में जारी होंगे.
इस परीक्षा के नतीजे जून के पहले हफ्ते में जारी होंगे.