scorecardresearch
 

JEE Advanced 2017 Paper2: मैथ रहा आसान, फिजिक्स-केमिस्ट्री ने उलझाया

जेईई एडवांस पेपर 2 में मैथ्स का पेपर जहां थोड़ा आसान था, वहीं फिजिक्स-केमिस्ट्री के लिए छात्रों को खासी मेहनत करनी पड़ी...

Advertisement
X
JEE Advanced 2017 Paper 2
JEE Advanced 2017 Paper 2

देशभर के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस-2017 रविवार को सफल आयोजित हुआ.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार का जेईई एडवांस पेपर 2 थोड़ा कठिन था.

इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी भुवनेश्वर, मुंबई, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मंडी, मद्रास, पलक्कड़, पटना, रोपड़, रुड़की, तिरुपति, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (आईआईटी-बीएचयू) वाराणसी और इडिंयन स्कूल अॉ मांइस (आईएसएम) धनबाद में अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लिए होता हैं.

आइये जानते हैं इस बार के जेईई एडवांस पेपर 2 में

इस परीक्षा में अधिकतम अंक: 183 और समय: 3 घंटे था. 36 पेज की बुकलेट में 54 प्रश्न थे. पेपर तीन भागों में बाटा हुआ था.

पेपर देने के बाद छात्रों ने बताया कि जेईई एडवांस पेपर 2 स्तर मध्यम था. मैथ के मुकाबले फिजिक्स और केमिसट्री ज्यादा कठिन थे.

प्रश्नों का वितरण
फिजिक्स- कक्षा XII से कक्षा के 12% और 48% से 52% प्रश्न, कैमिस्ट्री- कक्षा XII से 54% प्रश्न और कक्षा इलेवन से 46% प्रश्न, गणित- कक्षा XII से कक्षा के 79% प्रश्न और कक्षा इलेवन से 21%

Advertisement

* हालाकिं अभी तक पेपर मे किसी तरह की गलती की रिपोर्ट नहीं मिली है, क्योंकि अभी पेपर का जांचा जाना बाकि हैं.

Advertisement
Advertisement