scorecardresearch
 

JEE Advanced टॉपर का सक्सेस मंत्र, ज्यादा पढ़ाई का कोई फायदा नहीं

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमे आईआईटी रुड़की जोन के पंचकूला (हरियाणा) निवासी प्रणव गोयल ने (सीआरएल) ऑल इंडिया टॉप किया है.

Advertisement
X
JEE Advanced 2018: All-India topper Pranav Goyal
JEE Advanced 2018: All-India topper Pranav Goyal

Advertisement

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इसमे आईआईटी रुड़की जोन के पंचकूला (हरियाणा) निवासी प्रणव गोयल ने (सीआरएल) ऑल इंडिया टॉप किया है. उन्हें  360 में से 337 अंक मिले हैं. आपको बता दें, देश भर में लगभग 1.55 लाख छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) 2018 दी थी.

जानें क्या है प्रणब का सफलता का राज

प्रणब ने बताया जेईई में पहला स्थान पाकर काफी खुश हूं और मेरा लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना है. उन्होंने बताया, 'जेईई की परीक्षा के लिए काफी मेहनत की. इसके लिए मैंने पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल किया. जिसकी वजह से मुझे परीक्षा पैटर्न को समझने और जेईई की तैयारी करने में काफी मदद मिली.'

JEE Advanced: जानें- कब से शुरू होगी काउंसलिंग, ऐसे होगा एडमिशन

Advertisement

उन्होंने बताया, 'मैं अपनी सफलता का श्रेय सेल्फ स्टडी को भी देता हूं. स्कूल और इंस्टटीयूट के बाद में 5 से 6 घंटे सेल्फ स्टडी किया करता था. उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया कि वह आगे आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस लेना है. जिसके बाद मैं सोचूंगा कि आगे क्या करना है.'

JEE Advanced नतीजों में कोटा का जलवा, यहां देखें- टॉपर्स लिस्ट

क्या है सक्सेस मंत्र

प्रणब ने बताया जेईई की परीक्षा पास करने का मूल मंत्र यही है आप पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाएं. ज्यादा घंटे पढ़ाई करने से कोई फायदा नहीं होगा. जब तक आपका फोकस पढ़ाई में नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा आप सफलता चाहते हैं तो अपने टीचर्स पर पूरा विश्वास रखें. जो भी वह पढ़ाएं उन्हें फॉलो करें. बता दें, जेईई परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं.

Advertisement
Advertisement