JEE Advanced 2020: कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी, कि होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2020 के सेलेबस के लिए बदलाव होगा, लेकिन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने पुष्टि की है कि इस साल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
आधिकारिक बयान में कहा गया है, "मीडिया में प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट के कहा गया था कि जेईई (एडवांस्ड) 2020 में परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, इस साल परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है. लेकिन ये स्पष्ट किया जाता है कि इस साल सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा,''
अब IIT में होगा आसानी से दाखिला, JEE में नहीं जरूरी होंगे 12वीं के मार्क्स!
संस्थान ने यह भी पुष्टि की कि संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) के साथ अगली बैठक में इस मामले पर चर्चा करने की कोई योजना नहीं है. परीक्षा का आयोजन वैसे ही होगा, जैसै होता आया है.
शुक्रवार को, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट किया था कि इस साल, जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के मार्क्स को छोड़ दिया जाएगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देख
आमतौर पर, जेईई (एडवांस्ड) में जनरल कैटेगरी के रैंक होल्डर के 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होने चाहिए या टॉप 20 पर्सेंटाइल में नाम होना चाहिए. SC/ST छात्रों के 12वीं में कम से कम 65 फीसदी नंबर होना चाहिए या टॉप 20 पर्सेंटाइल. तभी उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं कोरोना वायरस के कारण 10वीं-12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में IIT में एडमिशन को लेकर कुछ नियमों पर विचार किया जा रहा था. इस महीने की शुरुआत में जॉइंट इंप्लिमेंटेशन कमिटी (JIC) की एक मीटिंग में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बात की गई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मीटिंग के दौरान, जेईई के सभी चेयरपर्सन ने प्रस्ताव दिया था कि इस साल कक्षा 12वीं में मार्क्स के नियमों को हटा देना देना चाहिए. क्योंकि हर राज्य ने कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षा को लेकर अलग- अलग कदम उठाए हैं.
कब होगी जेईई परीक्षा
कोरोना वायरस के कारण जेईई मेन परीक्षा दो बार टल चुकी है. पहले ये परीक्षा अप्रैल में होनी थी, फिर जुलाई में. अब इस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा वहीं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.