संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के अंतिम दौर तक पहुंचने वाले उन छात्रों के पास देश के प्रतिष्ठित इंजीनीयरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश का अवसर है, जिन्होंने इस वर्ष सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 78.2 फीसद अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के शीर्ष 20 पर्सेंटाइल छात्रों का कटऑफ अंक इस वर्ष 391 (78.2 फीसद) रहा है. आईआईटी के स्नातक कार्यक्रम में दाखिला के लिए बनाए गए नए दो स्तरीय प्रारूप के तहत जेईई के अंतिम दौर के उन्हीं रैंक धारकों को संस्थान में प्रवेश मिलेगा, जो अपने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष 20 परीक्षार्थियों में शामिल हैं.
12वीं के परिणाम के बाद सीबीएसई ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए यह कटऑफ 389, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 350 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए इस वर्ष यह कटऑफ 338 है.