JEE के आधार पर देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की पहली बैठक पिछले हफ्ते आईआईटी, बॉम्बे में हुई थी. जिसकी शुरुआत कॉमन वेब पोर्टल बनाकर 25 जून से होगी.
जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की पहली बैठक में 2015-16 सेशन के लिए 88 संस्थानों के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन की प्रक्रिया अपनाने पर सहमति बनी. इसमें जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB), JEE (Advanced) और सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) 2015 के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इन इंस्टीट्यूट्स में कुल सीटों की संख्या 32000 है. इससे पहले सभी इंस्टीट्यूट्स अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस चलाते थे, जिससे कई बार कुछ सीटें खाली ही रह जाती थी. ज्वाइंट प्रक्रिया से सीटों के खाली रहने की संभावना कम होगी और एडमिशन प्रोसेस भी तेजी से होगा. नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की साइट पर ज्वाइंट सीट आवंटन की पूरी प्रक्रिया चलेगी.