ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) पहले पेपर का ऑल इंडिया रैंक 7 जुलाई को प्रकाशित होने की संभावना है. जेईई पेपर बेस्ड परीक्षा 4 अप्रैल को हुई थी, जबकि कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन परीक्षा कीआंसर 'की' 18- 22 अप्रैल तक जेईई के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार वेबसाइट पर 27 अप्रैल को देख सकते हैं.
जेईई मेन परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे. उसके बाद अंतिम रूप से रिजल्ट जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि कोई भी स्टूडेंट्स 12वीं के बाद सिर्फ दो ही बार इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं.