ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2015) की 'आंसर-की' जेईई की वेबसाइट पर पब्लिश कर दी गई है.
अगर 'आंसर-की' में कोई गलती है तो आप 9 दिनों के अंदर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. कई इंस्टीट्यूट अपने लेवल पर जेईई-मेन का आंसर की पब्लिश कर चुके हैं.
आपको बता दें कि जेईई-मेन पेपर बेस्ड एग्जाम 4 अप्रैल, कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को आयोजित किया गया था. जेईई मेन पेपर में 360 मार्क्स का था और एग्जाम में कुल 90 सवाल आए थे.