सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अब तक JEE मेन 2015 की रैंक लिस्ट जारी नहीं कर पाया है और इस बाबत बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में देश भर के तमाम बोर्ड्स से कहा गया है कि जिन्होंने अब तक 12वीं के रिजल्ट की डिटेल नहीं भेजी है, वे हर हाल में 25 जून तक CBSE को भेज दें ताकि रैंक लिस्ट तैयार की जा सके.
दरअसल, JEE मेन की लिस्ट बुधवार को ही जारी होनी थी लेकिन कई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट CBSE को मुहैया नहीं कराया था. नोटिस के मुताबिक ऑल इंडिया रैंक (AIRs) तैयार करने के लिए CBSE को परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों का 12वीं का रिजल्ट चाहिए. ऐसे में स्टूडेंट्स को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने बोर्ड से उनका डाटा CBSE को भेजने के लिए कहें. डाटा भेजने की अंतिम तारीख 25 जून है.
देश भर के सभी बोर्ड्स को पहले से तय फॉर्मेट में रिजल्ट भेजने के लिए कहा गया है. अगर कोई बोर्ड डाटा मुहैया नहीं करा पाता है तो CBSE वहां के स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं करेगी. इसके लिए CBSE जिम्मेदार नहीं होगा. गौरतलब है कि JEE मेन की रैंक लिस्ट में 12वीं के नंबरों को 40 फीसदी और JEE मेन के नंबरों को 60 फीसदी वेटेज दिया जाता है.