जेईई (मेन) की रैंक का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जेईई मेन एग्जाम के पहले और दूसरे पेपर के लिए रैंक जारी कर दी है.
अब आईआईटी , एनआईटी और आईआईआईटी संस्थानों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि सीबीएसई की ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं होने की वजह से आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हो पा रहा था. इसकी वजह से काफी स्टूडेंट्स परेशान थे.
गौरतलब है कि JEE मेन की रैंक लिस्ट में 12वीं के नंबरों को 40 फीसदी और JEE मेन के नंबरों को 60 फीसदी वेटेज दिया जाता है.
सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘जेईई मेन एग्जाम 2015 की अखिल भारतीय वरीयता की घोषणा कर दी गई है और काउंसलिंग के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2015 (एनआईटी, पटना) को डेटा सीडी सौंप दी गई है'.
उम्मीदवार अपने रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
- इनपुट भाषा