एनआईटी समेत देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई-मेन की परीक्षा से छह नए राज्य जुड़ गए हैं.
गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, नागालैंड और उत्तराखंड के सरकारी कॉलेज भी अब इस परीक्षा से सीटें देंगे. दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया भी नए सत्र में बीटेक में दाखिला इस परीक्षा से देगा.
ऐसे में इस बार राजधानी में 5 हजार से अधिक इंजीनियरिंग की सीटों पर दाखिला होगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड के अनुसार, इन राज्यों के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान जेईई-मेन के दायरे में आएंगे.
इसके अलावा दिल्ली में डीटीयू, आईजीडीटीयू, आईआईआईडीटी और एनएसआईटी जैसे दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय भी जेईई से दाखिला देंगे. जामिया के जुड़ने से दिल्ली में इंजीनियरिंग की सीटें 5000 से अधिक हो जाएंगी.