scorecardresearch
 

JEE Main 2017 रिजल्‍ट: 100 फीसदी मार्क्‍स के साथ कल्पित ने किया टॉप

उदयपुर के कल्पित ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. आप भी जानिए कौन है कल्पित...

Advertisement
X
कल्पित ने किया टॉप
कल्पित ने किया टॉप

Advertisement

उदयपुर, राजस्‍थान के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन यानी JEE मेन में टॉप किया है. कल्पित ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

यह एग्‍जाम विभिन्‍न इंजीनियरिंग कॉलेजों, जिनमें आईआईटी भी शामिल हैं, में एडमिशन के लिए आयोजित किया गया था. इसका रिजल्‍ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने जारी किया.

JEE Main 2017 Results हुए घोष‍ित, यहां देखें...

कौन हैं कल्पित वीरवाल
कल्पित ने जेईई मेन में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. इससे पहले उन्‍होंने इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टेलेंट सर्च एग्‍जामिनेशन में भी टॉप किया है.

कल्पित के बाद दूसरे नंबर पर वासू जैन हैं. वासू ने 360 में से 350 स्‍कोर हासिल किए हैं. जबकि तीसरा नंबर अनन्‍य अग्रवाल है जिनका स्‍कोर भी 350 है.

ये जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दी है. सीबीएसई के अनुसार, गर्ल्‍स कैटेगेरी में टॉप पर व्रंदा नंदकुमार राठी हैं. उन्‍होंने कुल 321 स्‍कोर हासिल किया है. उनके बाद रैंक 2 पर पूर्वा गर्ग हैं. पूर्वा का स्‍कोर 319 है. जबकि तीसरे रैंक पर नारायणा जीवन रेड्डी है. उनका स्‍कोर 318 है.

Advertisement

UPSC Combined Medical Services Exam 2017: ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

गौरतलब है कि इस एग्‍जाम के लिए देश भर के 1,781 सेंटर्स पर 10.2 लाख छात्र बैठे थे. पेपर 2 अप्रैल को ऑफलाइन और 8-9 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.




Advertisement
Advertisement