सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने जेईई मेन के एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी है. जो उम्मीदवार फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाकर सुधार कर सकते हैं.
ऐसे करें सुधार
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
- ‘Application form particulars correction’ पर क्लिक करें.
- अपनी सभी जानकारियां भरें.
- अब फॉर्म में अपने अनुसार बदलाव करें.
UP Board Exam: अच्छे मार्क्स लाने हैं तो इन ट्रिक्स से करें पढ़ाई
बता दें, जेईई मेन के लिए ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल, 2018 और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा से क्वालिफाई होने वाले शीर्ष 2.24 लाख उम्मीदवारों को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा.
IIT-JEE मेन 2018: एग्जाम की तैयारी के लिए आज से ही अपनाएं ये 5 टिप्स
वहीं सीबीएसई ने जेईई मेन 2018 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 248 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.