JEE Main April Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल 2020 में होने वाली ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेन परीक्षा 2020) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट देने के इच्छुक हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी और 7 मार्च को समाप्त होगी.
बता दें, साल 2019 से इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जा रहा है. ये परीक्षा इंग्लिश, हिंदी और गुजराती भाषा में आयोजित की जाती है.
जनवरी सेशन की जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा. इस साल 9 लड़कों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. कई ऐसे जेईई जनवरी सेशन के टॉपर हैं, जो अपने स्कोर का इंप्रूव करने के लिए अप्रैल 2020 जेईई मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों ने जनवरी में आयोजित होने वाली जेईई मुख्य परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है वह अप्रैल 2020 जेईई मुख्य में दोबारा बैठ सकते हैं.
कौन कर सकते हैं आवेदन
जेईई (मेन) परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने 2018, 2019 में कक्षा 12वीं कक्षा की हो वह इस परीक्षा में हिस्सा ले सकता है.
आपको बता दें, जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से आईआईटी, सीएफटीआई, एनआईटी में एडमिशन लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होता है जिसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है.
आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट्स
कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स सर्टिफिकेट / मार्कशीट, अकेडमिक डिटेल्स. रोजगार प्रमाणपत्र (यदि कोई हो), आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) शामिल हैं.
ऐसा होगा पेपर
पेपर 1 के लिए ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगी वहीं पेपर 2 के लिए - ड्राइंग सेक्शन पेन और पेपर आधारित होगी. 360 अंकों की जेईई मेन परीक्षा 3 घंटे की होगी.