केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 4 अप्रैल को होने वाली जेईई मेन (ऑफलाइन) परीक्षा के सेंटरों में बदलाव किया है. बोर्ड ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में बताया गया है कि प्रशासनिक कारणों से एग्जाम सेंटर्स में बदलाव किया गया है.
भठिंडा सिटी कोड 295 और रुड़की (हरिद्वार) सिटी कोड 346 के एग्जाम सेंटर्स में बदलाव किया गया है. भठिंडा (पंजाब) के एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (द मॉल गोल डिग्गी के सामने) सेंटर पर रोल नंबर 29502281 से लेकर 29502760 रोल नंबर वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम होना था, लेकिन अब इनकी परीक्षा भठिंडा के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सेंटर पर होगी.
JEE Main 2015 के लिए लास्ट मिनट टिप्स
वहीं रोल नंबर 34600001 से 34600420 और 84600138 से 84600328 वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-2 रुड़की (हरिद्वार) में होना था. अब इन स्टूडेंट्स का एग्जाम रामनगर चौक के पास केएल पॉलीटेक्निक सेंटर पर होगा.
इन सभी कैंडिडेट्स को सेंटर्स में बदलाव की सूचना दे दी गई है. स्टूडेंट्स jeemain.nic.in से नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.