केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को जेईई मेंस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें देश और विदेश में लाखों लोगों ने भाग लिया. इस परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों के अनुसार पेपर में कुछ सवालों को छोड़कर ज्यादा मुश्किल सवाल नहीं पूछे गए थे. वहीं गणित विषय का सेक्शन थोड़ा लंबा था, जिसकी वजह से उम्मीदवारों का अधिक वक्त उसमें निकल गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एक विद्यार्थी का कहना है कि पेपर आसान था, हालांकि पेपर थोड़ा बड़ा था. जिसकी वजह से उम्मीदवारों को समय पर पेपर खत्म करने में थोड़ी परेशानी हुई. वहीं एक छात्र ने बताया कि पेपर में गणित का सेक्शन थोड़ा लंबा था और इसमें कई बड़े सवाल पूछे गए थे. बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन सोमवार (16 अप्रैल) को किया जाएगा.
JEE MAIN 2018: इस बार ये हो सकती है कट-ऑफ, जल्द आएगी आंसर की
अगर विस्तार से देखें तो फिजिक्स का सेक्शन ना आसान और ना ही मुश्किल था. वहीं कैमेस्ट्री में एनसीईआरटी कोर्स के आधार पर सवाल पूछे गए थे, जबकि गणित में आसान सवाल थे लेकिन सवाल थोड़े लंबे थे. ऑवरलोल देखें तो ऑनलाइन पेपर का डिफिकल्टी लेवल भी 8 अप्रैल 2018 के पेपर जितना ही था.
IIT में इस साल लड़कियों के लिए 779 सीटें होंगी रिजर्व, देखें पूरी लिस्ट
बताया जा रहा है कि परीक्षा का रिजल्ट भी जल्दी जारी कर दिया जाएगा. खबरें आ रही हैं कि परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी या मई की शुरुआत में जारी किया जा सकता है. साथ ही इस बार पहले और दूसरे पेपर के नतीजे अलग अलग दिन भी जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि इस बार आईआईटी की ओर से महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की गई है और 779 सीटों पर महिलाओं को एडमिशन दिया जाएगा.