सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने जेईई (मेन) के पेपर-I और पेपर-II के लिए रैंक की घोषणा फिलहाल नहीं की है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार आईआईटी, एनआईआईटी और आईआईआईटी में एडमिशन के लिए पहला ज्वॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस 29 जून से शुरू होना है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे के अधिकारियों की मानें तो अगर 29 जून को रैंक की घोषणा कर दी जाए तो रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार ज्वॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस शुरू किया जा सकता है.
आपको बता दें कि 11 लाख स्टूडेंट्स 85 इंस्टीट्यूट्स की करीब 34,000 सीटों के लिए प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई के अधिकारी के अनुसार जेईई (मेन) की रैंक को लेकर हम काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि कई राज्यों के बोर्ड ने उन्हें बारहवीं क्लास के मार्क्स नहीं भेजें हैं, जिसकी वजह से देरी हो रही है. जेईई मेन की रैंक जईई (मेन) के स्कोर में 60 फीसदी वैटेज और बारहवीं के स्कोर के 40 फीसदी के आधार पर कैलकुलेट की जाती है.