scorecardresearch
 

CBSE ने जारी नहीं की JEE मेन की रैंक, एडमिशन प्रोसेस में देरी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को जेईई मेन के पेपर-I और पेपर-II की रैंक जारी नहीं की.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को जेईई मेन के पेपर-I और पेपर-II की रैंक जारी नहीं की. जिसकी वजह से आईआईटी और एनआईटी में होने वाले ज्वॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस को भी टाल दिया गया है.

Advertisement

एक हफ्ते में यह दूसरा रिवाज्ड शेड्यूल है. वास्तविक शेड्यूल के अनुसार ज्वॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस सबसे पहले 25 जून से शुरू होना था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई 29 जून को रैंक जारी कर देगी तो 30 जून से प्रोसेस शुरू किया जा सकेगा. लेकिन सीबीएसई 29 जून को भी जेईई मेन के पेपर-I और पेपर-II की रैंक जारी नहीं कर पाई.

आपको बता दें कि रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार ज्वॉइंट सीट एलोकेशन प्रोसेस शुरू किया जा सकता है. 11 लाख स्टूडेंट्स 85 इंस्टीट्यूट्स की करीब 34,000 सीटों के लिए प्रोसेस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

जेईई मेन की रैंक जईई (मेन) के स्कोर में 60 फीसदी वैटेज और बारहवीं के स्कोर के 40 फीसदी के आधार पर कैलकुलेट की जाती है.

Advertisement
Advertisement