झारखंड सरकार जल्द ही राज्य में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाए जाने की योजना बना रही है. इसकी घोषणा हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने डीपी इंटरनेशनल स्विमिंग एकेडमी, जमशेदपुर के उद्घाटन के दौरान की. इस स्विमिंग एकेडमी को इंटरनेश्ानल स्विमर दीपक कुमार ने बनवाया है.
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक झारखंड में बनी बहुमंजिला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बेहतर काम नहीं कर रहे, लिहाजा इनकी जगह पर सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की योजना बना रही है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी दिया कि युवाओं को खेल में खास रुचि लेनी चाहिए, यह बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है.